वक़्त आ चुका है कि जीवन संगिनी की चूडियौ की खनक से हम जीवन जीने की ऊर्जा लें , उनकी आँखों में खुद को शाम को जल्द घर लौट आने की प्रतीक्षा का विश्लेशण करे , उनके प्रेम की गहराई को अपने दिल की गहराई में उतर जाने दें, बच्चों के संग गिल्ली - डंडा , लूडो , कैरम व पिठ्ठुल खेलें | अपना बचपन लौटा के लाये , अपनी जीवन शैली बदले | घर के पास ही जीवन यापन का श्रोत ढूंढे | पैसे कम मिलते है , परवाह नही य़ा अपना व्यवसाय ही प्रारम्भ करें | ऑन लाइन जॉब को भी प्राथमिकता दें पर किसी भी परिस्थिती में घर से दूर न जायें | विधायक , सांसद , मंत्री , प्रतिनिधि गण , पंच , सरपंच , मेयर , पार्षद सब अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिलवाना सुनिश्चित करे , न कर पाये तो सरकार उसे निलम्बित करे | यदि सरकार सही मार्ग प्रशस्त न कर पाये तो जनता सरकार को निलम्बित कर दे | बस इसी एक लक्ष्य को ले कर सभी राज नितिग्य अपना काम करें | चीन से हजारों कम्पनियां भारत आने को बेताब खडी हैं , उसे हर हाल में सरकार भारत में स्थापित करे अन्यथा आये दिन बदहवास ज़िन्दगी पटरी पर कटती रहेगी | अभी मिड डे मील से लंगर चलवाये | आरोप प्रत्यारोप की संस्कृती को दफन करना होगा , अब राज नेताओं को भारत को नयी गति देने नयी शैली अपनानी होगी | शिक्षा में भी प्रथम कक्षा से ही रोजगार परक शिक्षा देनी होगी | क से काम , ल से लगन , स से सफलता पढाना होगा | dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें