बुधवार, 27 मई 2020

Arunachal ki safalata

अरुणाचल की सफलता 
    भारत सरकार के थिंक टेंक पर शायद यह एक करारा तमाचा हो सकता है  | अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले लाइनेंग गांव के गांव बूढा  य़ा बूढी के द्वारा , ज़िन्होने अपनी दूरदर्शिता से कोरोना की भयंकरता को समझते हुए 5 मार्च से अपने क्षेत्र में अंतराष्ट्रिय पर्यटको के आने में रोक लगा दी थी | उस वक़्त सत्ता धारी पार्टी कोरोना से बेपरवाह  मध्य प्रदेश में सत्ता को पलटने मशगूल थी | 
सुनने में ही बड़ा अजीब लगता है  कि प्रारम्भ से ही इन्हे अपने देश की चिंता नही थी | 17 मार्च से अरुणाचल ने आपसी सहमती से भारतीय पर्यटकों  को भी  अपने क्षेत्र में आने से रोक दिया था | उस वक़्त तक सत्ताधारी दल मध्य प्रदेश में सत्ता हड़पने के अपने  फाइनल राउन्ड पर थी और इधर अरुणाचल के गांव बूढा एवं बूढी (बुजूर्ग ) W .H .O . के दिशा निर्देशों को नागालेंड सहित अपने प्रदेशों में लोगो से कडाई से पालन करवा रही थी | इसी का सुखद परिणाम है  कि आज अरुणाचल एवं नागालेंड कोरोना मुक्त प्रदेश हैं | 
       इन प्रदेशों की यह गौरवमयी स्थिति को देखते हुए यदि किसी जन साधारण के मन में यह ख्याल आ जाये कि काश इस क्षेत्र से ही यदि आज मेरा प्रधान मंत्री होता तो शायद भारत की यह दूर्दशा न होती और अंधेर नगरी  चौपट राजा वाली कहावत चरीतार्थ न होती | 
         डा. वासुदेव यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Padam shree mukutdhar Pandey ji

 *पदम श्री मुकुटधर पाण्डेय जी पर शोध पत्र* -----पगडंडियों मे धूप की तपन गांव के जिंदा होने का बोध कवि हृदय में भारत के स्पंदन का प्रमाण देती...