शनिवार, 16 मई 2020
Gobar v gau mutra ki upyogita
पिछली पोस्ट में मैं कोरोनां काल के पश्चात आने वाली संभावित बेरोजगारी को ले कर उनके समाधान के सन्द्रभ में चिंतनशिल था किंतु उसके साथ साथ साये की तरह आने वाली भुख मरी से मेरा ध्यान कैसे हट गया ! मैं इस वक्त काफी क्रोधित हूँ खुद पर |
सड़क पार करते समय सड़क के किनारे खडा मैं खुद को कोस .ही रहा था कि एक वाहन तेजी से मेरे सामने से गुजर गयी और एक गाय वाहन से बचते . बचते भागती सी मुझसे टकराते टकराते बची ओर में भी गिरते गिरते बचा
ओर इस घटनाकरम से मेरा ध्यान एक बार फिर अपने चिंतनं से हट कर सड़क पर ड़ेरा डाले इन लवारिस पशुओं पर आ कर टिक गया
कल ही किसी ने कतलखने की फोटू मुझे सेंड की थी मुझे याद आया ओर आँखो में चलचित्र की भांति कसाई
खाने ले जाती पशुओं की हितों की रक्षा के लिए हुए आंदोलन , गिर्फतारियां हत्यायें गुजरने लगी | हमें समझना
होगा कि ये गो कतल तभी रुकेंगे जब ये नही बिकेंगे |
रोड में दंगा न करें , संसद में बने कानुन का कडाई से पालन शुनिश्चित करवायें | थाने में. इसकी एक स्पेशल टीमं बने
पुराने कतलखाने धीरे धीरे बंद हों नए लाइसेंस देना भी बंद हो इस हेतु संसोधन सदन में हो.......
बहुत मुश्किल हैं यह ......बहुत ही बुद्धीमत्ता पूर्नं कार्य है
इसमे सहनशिलता की आवश्यकता हैं पर सस्ती लोकप्रियता
के लिए लोग कुछ भी करते हैं ......गलत हैं यह ....
उनहे मतलब नही की गो माता के आंसू आज भी झर झर
बह रहे हैं .......ज़रा पास आ कर उसकी आँखों में गौर से देखें तो सही , उसे एक बार गले तो लगाएं ...... , चुम्मी दें मां को |
खैर अब भी समय हैं आईये ग्रामिणो में इन पशुओं के प्रति जागरुक्ता पैदा करें , इसकी उपयोगिता साबित करें | उन्हें गौ मूत्र एकत्रित करना सिखा कर इसे आयूर्वेद कम्पनी में सप्लाई करने का मार्ग दिखायें , गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बना कर खेतों को जहर मुक्त करवायें , समाज को कैन्सर से बचायें , ग्रामिनों को आय का एक स्थायी श्रोत दें , गोबर गैस सन्यत्र लगवायें , उपले का प्रचलन पुनः बढाये और गौ माता की म्रत्यू के बाद उन्हे हम सम्मान पूर्वक दफना दें | आप देखेंगे इसके परिणाम में सड़क
खुदबखुद खाली हो जायेगी .... उसकी जान भी बच जायेगी
वह अंतारात्मा से आशिर्वाद देगी...... ज़रा बात तो कर के देखें उससे | एक सर्वे के अनुसार दुनिया में 50 करोड लोग आने वाले समय में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले हैं , अब क्या कहेंगें आप ? अपनी राय अवश्य दें |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Padam shree mukutdhar Pandey ji
*पदम श्री मुकुटधर पाण्डेय जी पर शोध पत्र* -----पगडंडियों मे धूप की तपन गांव के जिंदा होने का बोध कवि हृदय में भारत के स्पंदन का प्रमाण देती...
-
*पदम श्री मुकुटधर पाण्डेय जी पर शोध पत्र* -----पगडंडियों मे धूप की तपन गांव के जिंदा होने का बोध कवि हृदय में भारत के स्पंदन का प्रमाण देती...
-
धर्म निरपेक्षता की ईमरती धर्म निरपेक्षता के शब्द को पक्ष विपक्ष के द्वारा न जाने .कितनी बार चबाया गया और भविष्य में न ...
-
नास्तिकों के लिये मध्यप्रदेश में आगर मालवा नाम का जिला के वकील जय नारायण शर्मा के जीवन में घटित सत्य घटना ग्यान चक्षु खोलने के लिए काफी है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें