बैट वुमैन
शी झेंगली उर्फ बैट वुमैन , डिप्टी डायरेक्टर , वुहान इन्स्टीटयूट ऑफ वायरोलोजी का यह कथन कि विगयान का राजनीतिकरण दुखद है , अपने अंदर एक कुटिल रहस्यों का संसार समेटे हुए है क्योकि यह बात बुहान लैब से आ रही है | यदि अब्दुल कलाम यही बात विश्व पटल पर रखते तो इसके मायने एकदम भिन्न होते |
चमगादड़ के अंदर का वायरस उसकी संरचना के अनुरूप होता है और यह श्रष्टी के प्रारम्भ काल से ही है जो अन्य प्राणी के लिए घातक है | यही चमगादड़ की प्रकृति है और प्रकृति से छेड़छाड़ विध्वंस को ही जन्म देती है ज़िसे आज विश्व भुगत भी रहा है |
मेरे इसी कथन से चाइना की कुटिलता स्पष्ट है कि उसने इस का परीक्षण मनुष्य में वायरस की तीवर्ता नापने के लिए किया | अफवाहों का बाजार गर्म है कि अब इससे भी खतरनाक वायरस बहुत जल्द ही विश्व जगत के लिए एक नयी तबाही लेकर अवतरित होने वाला है |
भसमासुर चाइना की विस्तारवादी सनक उसकी विक्रत मानसिकता से सभी परिचित हैं | यह वक़्त हैं कि विश्व एकजुट हो कर बुहान लैब के अस्तित्व को नेस्तनाबूत कर दे अन्यथा विश्व को नेस्तनाबूत होने में देर नही लगेगी |
डा . वासु देव यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें